आकिब खान,दमोह (हटा)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आदमखोर तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. पाठा और इमलिया गांव में ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला किया है. जिससे करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए मड़ियादो और हटा स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक मड़ियादो बफरक्षेत्र के पाठा और इमलिया गांव में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला किया है. बीती रात 2 बजे से 4 बजे की बीच की घटना है. इस हमले में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को निजी वाहन और 108 सेवाओं की मदद से प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मड़ियादो और सिविल अस्पताल हटा लाया गया.

कर्ज पर कर्ज ले रही शिवराज सरकार: बजट से पहले 30 दिन में 5वीं बार लेगी 3 हजार करोड़ का लोन, विकास परियोजनाओं और वित्तीय गतिविधियों को देगी बढ़ावा

घायलों में एक ही परिवार के तीन सदस्य संतु बंसल, पानबाई बंसल, भागबाई सहित अजुद्दी पटेल, गोरीबाई शामिल हैं, जबकि इमलिया गांव में तेंदुए के हमले में कमलारानी, सरस्वती, कल्पना, पानबाई, श्यामलाल आदिवासी, दशरथ आदिवासी और परषोत्तम शामिल हैं. जिनका इलाज हटा सिविल अस्पताल में जारी है.

‘मेरी मम्मी-पापा को कुछ मत कहना, मैं अपनी खुशी से मर रही हूं’: हथेली में सुसाइड नोट लिख नवविवाहिता ने मायके में लगाई फांसी

घटना की सूचना मिलने पर मड़ियादो वनपरिक्षेत्र अधिकारी हृदेश हरि भार्गव, पन्ना टाइगर रिजर्व वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे. मड़ियादो अस्पताल में घायलों को तत्कालिक सहायता वन विभाग की ओर से दी गई है. ग्रामीण इलाके में मुनादी कराई जा रही है. इसके साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus