बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) के हिनौता घाट गांव में 15 दिन पहले दो बुजुर्गों की हत्या के विरोध में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

किसान के 3 लाख रु. चोरी: 6 दिन बाद बेटी की है शादी, फसल बेचकर रखे थे रुपए, खरगोन में दिनदहाड़े किसान से हुई 48 हजार की लूट

दरअसल, 1 मार्च को ब्राह्मण समाज के दो बुजुर्गों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। इस घटना को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष है। आज सागर संभाग के सभी जिलों से ब्राह्मण समाज के लोग दमोह पहुंचे और एक विशाल रैली मानस भवन से निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की गई। लेकिन पुलिस अधीक्षक के कलेक्ट्रेट में होने पर प्रदर्शनकारी भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए और करीब आधा घंटा तक वहां भी जमकर नारेबाजी की।

भोपाल में कांग्रेस नेता के घर में हुई चोरी: लाइसेंसी रिवाल्वर, पार्टी से जुड़े दस्तावेज और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ

ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि आरोपियों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जब शासन के साफ निर्देश हैं कि अत्याचारियों के अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएं, तो इन लोगों के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही। समाज के लोगों ने एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनके अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने यह आरोप लगाया कि आरोपी जिस समाज के हैं उस समाज के जनप्रतिनिधि दमोह जिले में मौजूद हैं। इस वजह से आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं कलेक्टर और एसपी ने जल्द कार्रवाई करने और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर यह हंगामा खत्म हुआ।

ड्राइवर की हत्या करने वाले डॉक्टर को उम्रकैद: नींद का इंजेक्शन देकर रेता था गला, फिर शव के कर दिए थे 70 टुकड़े

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus