रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री (Home Minister) नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद गृहमंत्री ने पिपरौआ कलां गांव में गृह निर्माण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. बता दें कि कुछ दिन पहले आशुतोष तिवारी के पिता का निधन हुआ था.

जनार्दन के बयान को लेकर दिग्गी का तंज, कहा- PM मोदी और BJP का 15 लाख के साथ पुराना संबंध, CM शिवराज पर भी लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा बड़ौनी पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम आवास (PM Awas) और कन्या विवाह योजना (kanya vivaah yojana) की सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए हितग्राहियों को 85 लाख 71 हजार रुपए वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री मिश्रा ने बड़ौनी और बसई में जल्द उत्कृष्ट विद्यालय खोलने की घोषणा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र का खूब विकास हो, उत्कृष्ट विद्यालय खुलने से यहां के छात्रों को पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर हम भी क्षेत्र में एक सरकारी बस भी चलवाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र आसानी से स्कूल पहुंच सकें.

श्रद्धांजलि, शुद्धिकरण और सियासतः सिंधिया के पक्ष में उतरी बीजेपी, विवेक शेजवलकर ने कहा- वामपंथियों ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया इतिहास

इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का मंच पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus