अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में नव विवाहिता स्टाफ नर्स की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. ससुराल वालों ने करंट लगने से मौत होने की जानकारी दी है, जबकि मायके पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाया है. स्टाफ नर्स प्रिया की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. जिसके बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद होता था.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम एंताझर की है. रीवा की रहने वाली प्रिया द्विवेदी की शहड़ोल के एंताझर में अरविंद शर्मा से शादी हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. आए दिन विवाद भी होता रहता था. जिला अस्पताल में प्रिया स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ थी.

MP VIDEO: 72 घंटे बाद समाधि से बाहर आए स्वामी पुरुषोत्तमानंद, 7 फीट नीचे गड्ढे में 3 दिन पहले तपस्या में हुए थे लीन, बोले- मेरी तपस्या पूरी हुई

सोमवार को ससुराल पक्ष ने सूचना दी कि प्रिया द्विवेदी की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. प्रिया के मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या की है. मृतिका प्रिया के भाई अमित का आरोप करेंट से नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या किया गया है. शरीर पर चोट के निशान है. पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. विवाद के चलते कर मर्डर किया गया है.

भोपाल में दर्दनाक हादसाः निर्माणाधीन होटल के छत की सेंटरिंग टूटी, 6 वीं मंजिल से नीचे गिरने से ठेकेदार पिता-पुत्र की मौत, एक मजदूर घायल

घटना के बाद सिंहपुर मौके पर पहुंची, शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों पक्ष के बयान लिए जा रहे हैं. बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जांच के बाद मौत की राज से पर्दा उठ पाएगा.

ट्रेन से कटा युवक, मौत

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में दातलावाड़ी अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे लाइन में एक युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट आ गया. जिससे उसकी कट कर मौत हो गई. घटना स्थल पर रेलवे पुलिस मौजूद है, लेकिन अभी तक सबको रेलवे ट्रैक से शव हटाया नहीं गया है. जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति सरेकाढाना का रहने वाला बताया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus