प्रदीप सिंह, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक चाय बेचने वाले की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे मजदूर चौराहे की है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिशन-2023, दलित वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस: कल होगा अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, पीसीसी चीफ कमलनाथ होंगे शामिल

दरअसल, गुरुवार की शाम को चाय बेचने वाले नवाब अब्बासी व आरोपियों के बीच में किसी बात को विवाद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने नवाब अब्बासी पर हमला कर दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौक पर पहुंची और नवाब को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

MP: रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आए मां, बेटे और दो बेटियां

कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि उज्जैन रोड पर स्थित ब्रिज के नीचे चाय की दुकान पर युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी। धारदार हथियार से युवक का कत्ल किया गया है। आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि नवाब पेंटिंग का भी काम करते थे। और चाय की दुकान भी चलाते थे। विवाद के बाद कुछ लोगों ने हत्या कर दी। ये लोग रोजाना आते थे। मृतक नवाब के 4 बच्चे हैं।

मध्यप्रदेश में खुलेगी रोजगार की राह: विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में ‘युवा सेल’ का होगा गठन, कुलपति होंगे संरक्षक, जानिए किसे क्या मिलेगी जिम्मेदारी ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus