रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के गंधवानी विधानसभा में सीएम शिवराज (CM Shivraj) की सभा के बाद कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार (Congress MLA Umang singhar) का ट्वीट (Twit) सामने आया है कि आप आए और क्षेत्र के लोगों को बुलाया ही नहीं। उन्होंने उनके द्वारा दिए गए टैंकरों को सभास्‍थल पर पानी के लिए रखने के दौरान नाम को ढंकने का फोटो को भी पोस्ट (Photo post) किया है।

बता दें कि धार जिले के गंधवानी में रविवार को लाडली लक्ष्‍मी बहना योजना सम्‍मेलन में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने सरकार की कई योजनाएं लोगों को गिनाई। जिस पर गंधवानी विधायक सिंघार ने ट्विटर पर कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को नहीं बुलाने को लेकर लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वैसे किसी ने क्या खूब कहा है- “बांधे जाते इंसान, कभी तूफान न बांधे जाते हैं, काया जरूर बांधी जाती, बांधे न इरादे जाते हैं”।

Read More: नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप: कहा- चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए इकबाल सिंह बैंस को फिर से बनाया चीफ सेक्रेटरी, मुख्य चुनाव आयुक्त से सेवावृद्धि रद्द करने की मांग

गंधवानी विधायक व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट पर लिखा कि “ऐसा थोड़ी होता है मुख्यमंत्री जी… आप गंधवानी आए और यहां की जनता को आपका स्वागत भी नहीं करने दिया। या यूं कहिए क्षेत्र की जनता को बुलाया ही नहीं। खैर उम्मीद करता हूं आपको मेरे गंधवानी में किसी चीज की कमी नहीं पड़ी होगी। मेरे द्वारा विकसित किए गए संसाधनों का तो अपने जमकर उपयोग किया। हां ये बात अलग है टैंकर पर कपड़ा ढंक कर….।

Read More: कांग्रेस नारी सम्मान कार्यक्रम में कार्यकर्ता भिड़ेः जिला प्रभारी नूरी खान के सामने किए अश्लील इशारे, जिला अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष को बोलने नहीं दिया

विधायक के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्‍या सरकार के इस कार्यक्रम से गंधवानी की आम जनता को नेताओं और प्रशासन ने दूर रखा। आयोजन स्‍थल पर लोगों को गर्मी में पानी पिलाने के लिए किए गए इंतजाम में टैंकर पर विधायक के फोटो और नाम को ढंकने की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी।

Read More: मौलाना मदनी के बिगड़े बोल: कहा- जो लोग देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे वे सब गद्दार, बजरंग दल और कांग्रेस को लेकर कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus