राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय है। ऐसे में सभी मतदाताओं की इच्छा होगी कि शासन प्रशासन चलाने के लिए योग्य उम्मीदवार का चुनाव हो। उनका आने वाला नेता पढ़ा लिखा और जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ हो। जिससे जनता के हित से जुड़े फैसले बेहद सोच समझकर लिए जा सकें। साथ ही हर एक मुद्दे की जानकारी सिर्फ कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर उतरकर लिया जा सके। यह सब तभी हो सकेगा जब एक पढ़ा लिखा नेता और जमीन से जुड़ा एक साधारण प्रत्याशी मिले। लेकिन मध्य प्रदेश में कई जननेता ऐसे हैं जो असाक्षर हैं। साथ ही कई तो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। यह जानकारी सामने आई है ADR (एडीआर- लोकतांत्रिक सुधारों का संघ) की रिपोर्ट में। 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2 हजार 533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अब इनकी संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता को लेकर यह रिपोर्ट जारी हुई है। आइए जानते हैं किस दल के कितने नेता पढाई में अव्वल और कितने पिछड़े हैं। साथ ही किस दल के नेताओं के पास करोड़ों की संपत्ति है। 

चुनावी सभा में मचा बवाल: आपस में भिड़े निर्दलीय और कांग्रेस के समर्थक, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

28 उम्मीदवार अनपढ़ 

जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में जनता को बेहतर शिक्षा का वादा करने वाले 28 उम्मीदवार खुद अनपढ़ हैं। रिपोर्ट की मानें तो कुल उम्मीदवारों में से 28 ने खुद को अनपढ़ घोषित किया है। सिर्फ 134 प्रत्याशी ही साक्षर हैं। वहीं 1 हजार 233 यानी 49 % प्रत्याशी 5वीं से 12वीं पास हैं। उच्च शिक्षा की बात करें तो 1 हजार 105 प्रत्याशी यानी 45 % ने ग्रेजुएशन की है। 28 प्रत्याशी डिप्लोमा होल्डर हैं। छह प्रत्याशियों ने अपनी शिक्षा का ब्यौरा नहीं दिया है। 

चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR दर्ज, जानें निर्मला सप्रे ने ऐसा क्या किया कि थाने पहुंचा मामला

727 प्रत्याशी करोड़पति 

मध्य प्रदेश में इस बार चुनावी मैदान में उतरने वाले 700 से अधिक प्रत्याशी करोड़पति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2533 उम्मीदवारों में से 727 प्रत्याशी के पास करोड़ों की संपत्ति है जो कुल प्रत्याशियों का 29 प्रतिशत है। वहीं बात अगर पिछले चुनाव की करें तो 2018 के मुकाबले इस बार 5 प्रतिशत ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.69 करोड़ रुपए है तो बीजेपी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.46 करोड़ है। वहीं दिल्ली और पंजाब के बाद मध्य प्रदेश की सीटों पर नजरें बनाई हुई AAP के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.76 करोड़ है। सबसे कम बसपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.96 करोड़ है।  

PM मोदी की सभा के दौरान हंगामा, भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर फेंकी कुर्सियां, बेरिकेड तोड़कर पीएम तक पहुंचने का किया प्रयास

BJP प्रत्याशी सबसे अमीर 

प्रदेश के दल की बात की जाए तो सत्ताधारी बीजेपी के सबसे ज्यादा 200 यानी 87 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं कांग्रेस के 196 (85 %) उम्मीदवार  करोड़पति हैं। आम आदमी पार्टी के 39 (59% ) प्रत्याशी के पास करोड़ों की संपत्ति है। वहीं अगर बसपा की बात की जाए तो इस दल के 54 (30%) प्रत्याशी करोड़पति हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus