राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए बीजेपी (BJP) ने घोषणा पत्र की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह कल धनतेरस (Dhanteras) के दिन आने वाला था। लेकिन अब इसे नर्क चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) यानी 11 नवंबर को जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या अमित शाह इसे जारी कर सकते हैं। राष्ट्रीय नेताओं की व्यस्तता की वजह से घोषणा पत्र एक दिन के लिए टल गया है। 

नहीं करेंगे मतदान: बिजली न मिलने पर किसानों ने खोला मोर्चा, कहा- चुनाव बहिष्कार की जिम्मेदारी कंपनी की होगी

बीजेपी के घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों, शिक्षा और रोजगार पर खास फोकस रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में गांव को लेकर बड़ी प्लानिंग रहेगी। इसके साथ महिलाओं-किसानों पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही महिलाओं से सुरक्षा का वादा समेत शिक्षा और रोजगार भी खास फोकस रहेगा। वहीं लाड़ली बहनों को 3000 देने का वादा भी किया जा सकता हैं।

PM मोदी की सभा के दौरान हंगामा, भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर फेंकी कुर्सियां, बेरिकेड तोड़कर पीएम तक पहुंचने का किया प्रयास

आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (MP Congress) अपना वचन पत्र (Vachan Patra) जारी कर चुकी हैं। इस बार पार्टी ने ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ का नारा दिया है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े वादे किए हैं।

BJP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus