सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। रतलाम जिले की पांच विधानसभा में से दो पर कांग्रेस का कब्जा है। दोनों विधानसभा में इसबार त्रिकोणीय मुकाबला है। आलोट से मनोज चावला तो सैलाना से हर्ष विजय गहलोत अबकी बार फिर मैं मैदान में हैं।

Read More: जब CM योगी की सभा में पहुंचा जूनियर योगी आदित्यनाथ, BJP का झंडा लहराते वीडियो वायरल 

हर्ष विजय गहलोत ने सैलाना विधानसभा के शिवगढ़ में रैली निकालकर अपना जनसंपर्क किया तो वहीं आलोट विधायक मनोज चावला ने हाट पिपलिया और ताल में घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। मनोज का कहना है कि हमने किसानों को खाद उपलब्ध कराई तो सरकार ने हमें जेल भेज दिया। आपका बेटा आपके द्वार है फैसला आपको करना है। मनोज के खिलाफ कांग्रेस के बागी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू है तो भाजपा से उज्जैन के चिंतामणि मालवीय हैं। अब ये आलोट की जनता को फैसला करना है कि उन्हें बाहरी चाहिए या स्थानीय। सैलाना की आदिवासी सीट से कांग्रेस की हर्ष विजय के सामने भाजपा से जहां पूर्व विधायक संगीता चारेल है। उधर आदिवासी नेता जयस के कमलेश्वर डोडियार हैं। फिलहाल आलोट और सैलाना में कांग्रेस के दोनों विधायकों ने आज अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को रिझाने में लगा दी। अब देखना हैं कि मतदाता 17 नवंबर को किसके पक्ष में मतदान करते हैं

Read More: MP ELECTION 2023: आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, आम सभा, ध्वनि विस्तारक यंत्र समेत इन पर रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus