मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सामने आने में अब कुछ ही घंटे शेष है। सबसे पहले डाक मत पत्र की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम मशीन में दर्ज वोटों की गिनती होगी। इससे पहले सीहोर, नरसिंहपुर, दतिया और राजगढ़ जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर और तैयारियों का जायजा लिया।

जीएस भारती, सीहोर। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आज शनिवार को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से जिला बल सशस्त्र बल बीएसएफ की टीम मौके पर तैनात की गई है। मतगणना कार्य में करीब 425 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मतगणना सही तरीके से हो सके इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राजधानी में धारा 144 लागूः बिना परमिशन नहीं निकाल सकेंगे विजयी जुलूस, आदेश जारी

एक्जिट पोल से मुझे कोई मतलब नहींः कमलनाथ बोले- कल लंच टाइम में चर्चा करेंगे, आज कुछ कहने की आवश्यकता नहीं

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले की चारों विधानसभा की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर कृषि उमज मंडी में पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी रिजु बाफना ने तैयारियों को लेकर बताया कि मतगणना स्थल पर चारों विधानसभाओं के लिए 14 टेबिल लगाई गई है। प्रत्येक टेबिल पर एक सुपर वाइजर, एक एसिस्टेंड सुपर वाइजर और माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। गोटेगांव विधानसभा में 254 बूथ की 18 राउंड में गिनती होगी। नरसिंहपुर विधानसभा में 258 बूथ है जिनकी 18.5 राउंड में गिनती होगी। तेंदूखेड़ा विधानसभा में 222 बूथ है जिनकी 16 राउंड में गिनती होगी। वहीं, गाडरवारा विधानसभा में 229 बूथ है जिनकी 16.5 राउंड में गिनती होगी।

JP Nadda Birthday: बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष नड्डा ने देवी पीतांबरा और शनि के किए दर्शन, भाजपा नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई   

रवि रायकवार, दतिया। जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन के अनुसार, 500 से ज्यादा कर्मचारियों की मतगणना के लिए ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात होंगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दतिया विधानसभा के लिए दो कमरों में 20 टेबल पर मतगणना होगी। इसी तरह सेवड़ा में भी मतगणना के 20 टेबल लगाई जाएगी। जबकि भांडेर विधानसभा के मतों की गणना एक ही कक्ष में होगी।

परिणाम के पहले बधाई के लगे पोस्टरः कांग्रेस कार्यालय के बाहर लिखा- जनता का साथ देने आ रहे कमलनाथ

शुभम जायसवाल, राजगढ़। जिले की पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना कल पीजी कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। पचोर, खुजनेर होकर राजस्थान जाना होगा। राजगढ़ मतगणना स्थल से 300 मीटर दूर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर तीन गेट बनाए गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus