उज्जैन। बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और सभा की। इस दौरान रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।

सीएम के दौरे के बाद आज फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन पहुंचे। शाम को शहर पहुंचे सिंधिया ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी और वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। उनके रोड शो की शुरुआत नानाखेड़ा स्थित गेल चौराहे से हुई। सिंधिया खुले वाहन में सवार होकर निकले और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान सिंधिया ने वार्ड क्रमांक 46, 47, 48 और 35 में रोड शो किया। रोड शो में सिंधिया लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे।

रोड शो हनुमान नाके पर समाप्त हुआ जहां सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा विकास की बात करती है और उसका उद्देश्य यही है। सिंधिया ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। रोड शो और सभा के दौरान खूब भीड़ उमड़ी। सभा के बाद सिंधिया इंदौर के लिए रवाना हो गए। जहां वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में भी रोड शो करेंगे।

हेमंत शर्मा इंदौर। इंदौर पहुंचे सिंधिया ने महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन पर कहा कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी नया विश्वास स्थापित करेगी। महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार चल रही थी। उदयपुर के घटनाक्रम पर आगबबूला होते हुए कहा कि घटना मानवता के विरुद्ध और जितनी निंदा की जाए कम है।राजस्थान सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। बोले -कांग्रेस अपना अस्तित्व ढूंढ रही है।बीजेपी की सोच हमेशा सकारात्मक रही है। अब स्थानीय निकाय में जीत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी। कहा इंदौर को मुंबई से भी आगे ले जाना है। इंदौर में बीजेपी बुलंद करेगी अपना झंडा। विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है इंदौर। महापौर के साथ ही पार्षद भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। रणजी ट्रॉफी मुकाबले में एमपी की खिताबी जीत पर बधाई दी। कहा युवा खिलाड़ियों की मेहनत के बाद हमें यह ताज मिला है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus