राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। श्री राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर कांग्रेस में मतभेद सामने आ रहा है। दरअसल, पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि जिस किसी ने भी चंदा दिया है, उसे रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रि दिया जाना चाहिए। साथ ही प्रदेश के सभी पुजारियों और संतो को निमंत्रण देना चाहिए।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर लिखा- जिस किसी भी श्रद्धालु ने श्री राम जन्मभूमि के लिए चंदा दिया हो, चाहे उसकी राशि 1 रूपया या 1 करोड़ क्यों न हो उन सभी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमंत्रण दिया जाना चाहिए। साथ ही मध्यप्रदेश के संपूर्ण पुजारियों व संतो को भी आमंत्रण दिया जाना चाहिए और मध्यप्रदेश सरकार को इसकी संपूर्ण व्यवस्था करना चाहिए।

आज दिल टूट गया… कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद बोले- श्री राम मंदिर का ‘निमंत्रण’ ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, यह आत्मघाती फैसला है

पीसी शर्मा ने मांगा आमंत्रण

पूर्व विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि जिस जिस ने राम मंदिर के लिए पैसे दिए, उन सबको आमंत्रण देना चाहिए। मैंने भी सहयोग राशि दी है। मेरे पास भी आमंत्रण आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार सभी पुजारियों को अयोध्या भेजने की व्यवस्था करें।

ड्राय डे की घोषणा पर सियासत

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित करने की मांग की थी। 22 जनवरी को ड्राय डे घोषित किया गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार मानता हूं।

MP में तीन दिन का मिलेगा अवकाश! 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी देने की तैयारी, अगले सप्ताह को राममय बनाने की तैयारी में जुटी सरकार

कांग्रेस जाएगी अयोध्या

पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि अयोध्या नहीं जाएंगे। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंच रहे हैं। हम भी 22 जनवरी के बाद जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग संघार तो अयोध्या होकर भी आ गए, हम भी 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे।

निमंत्रण अस्वीकार कर चुकी हैं कांग्रेस

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह के निमंत्रण पत्र सभी मेहमानों को दिए जा रहे है। वहीं विपक्षी नेताओं को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन कांग्रेस ने इसे अस्वीकार कर दिया है। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अयोध्या नहीं जाएंगे। जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी में आपसी मतभेद सामने आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-