शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल(Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने क्लास दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका दिया है. कैंडिडेट्स साल 2022 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 फरवरी 2022 तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं, लेकिन लेट फीस 10 हजार रुपए रखी गई है. सवाल यह उठता है कि इतनी रकम गरीब बच्चे कैसे दे पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- शिवराज सरकार के नियमों को ठेकेदार दिखा रहा ठेंगा: नदी के बीच ही बना दी सड़क, मशीनों से निकाल रहे रेत, क्या जिम्मेदारों से है सेटिंग?

माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित शुल्क 900 रुपये और विलंब शुल्क 10 हजार रुपए (10,000) निर्धारित किया है. निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जायेंगे.

इसे भी पढ़ें- MP Board Exam 2022: तय तिथि पर ही ऑफलाइन होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने तारीख बढ़ाने से किया इंकार

फरवरी में होगी परीक्षा 

एमपी बोर्ड परीक्षाएं ( MP board exams) तय तिथि पर ऑफलाइन ही होंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ( School Education Minister Inder Singh Parmar) ने एग्जाम की तिथि बढ़ाने से इंकार कर दिया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा तय तिथि 18 फरवरी से शुरू होंगी. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. पहली बार पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगा. छात्रों को सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचना होगा. एमपी में पहली बार एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा रही है. इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी..

इसे भी पढ़ें- मुंह बोले मामा ने नाबालिग भांजी से किया दुष्कर्म, इधर शराबी ने कार से मजदूर को कुचला, सरकारी गेहूं की हेराफेरी मामले में 5 आरोपियों पर इनाम घोषित

इसे भी पढ़ें- चंबल में लाश की तलाशः नाबालिग से दोस्त ने 2 दिन तक ट्रक में किया रेप, फिर हत्या कर नदी में फेंक दिया शव, इधर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus