कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अवैध पटाखा बनाने के दौरान ब्लास्ट (BLAST) हो गया। इस घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया। इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचकर बारूद के अवैध भंडारण को लेकर जांच शुरू कर दी है।

MP में कट्टे की नोक पर रंगदारी: बदमाश ने बस रोककर कंडक्टर और मालिक को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, डबरा के छीमक गांव में महमूद खान के घर में आतिशबाजी बनाने का काम होता था और उसका मकान भी घनी बस्ती के बीच में है। गुरुवार दोपहर पटाखा बनाने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जब वहां पहुंचे तो महमूद और उसकी पत्नी गुड्डी गंभीर हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। लोगों ने दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 राज्यों में जीत का संकल्पः प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बोले- गुजरात चुनाव में 53 फीसदी वोट मिलना विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का परिणाम

जानकारी मिलने पर डबरा विधायक सुरेश राजे भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कराया, जहां इलाज के दौरान गुड्डी की मौत हो गई। वहीं महमूद का इलाज जारी है। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि मौके पर BDS की टीम के साथ पुलिस को भेजा गया है, ब्लास्ट कैसे हुआ और बारूद के अवैध भंडारण से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही जांच के बाद गृह स्वामी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया जाएगा।

जिला अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाही: दूसरी बार मर्चुरी में रखे शव की आंख कुतर खाए चूहे, सवालों के घेरे में प्रशासन

वहीं ग्वालियर एडीएम HB शर्मा का कहना है कि मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के अनुसार महमूद खान के पास आतिशबाजी निर्माण का कोई लाइसेंस नहीं था। घटना काफी गंभीर है। ऐसे में सभी एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह 24 घंटे के अंदर अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध बारूद भंडारण और आतिशबाजी निर्माण को लेकर जानकारी जुटाए और अवैध निर्माण पर तत्काल एक्शन भी लिया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus