कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी क्लब में क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर जुआ खेलते शहर के 11 बड़े व्यापारियों को पकड़ा है। पुलिस की रेड से जुआरियों में भगदड़ मच गई। जुआरियों से तीन लाख 30 हजार और तीन ताश की गड्डी बरामद की गई है।

पकड़े गए जुआरियों में एक क्लब का मेम्बर भी शामिल है, जो 4 हजार रुपये लेकर जुआ खिलवाता था। क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। फिलहाल, जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट में मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पकड़े गए शहर के बड़े जुआरियों में मनोज राजपूत निवासी कालपी ब्रिज कॉलोनी, अवधेश बघेल निवासी पुरानी छावनी, पान सिंह कुशवाह निवासी सिकंदर कंपू, ध्रुव राठौर निवासी जनक गंज, हेमंत कुशवाह निवासी माधवगंज, सुनील सिंह निवासी गुड़ा, दिलीप कुशवाह निवासी सिकंदर कंपू, बृजेश रजक निवासी घासमंडी, राजेंद्र माहौर निवासी लक्कड़ खाना और बलवंत कुर्मी निवासी किला गेट शामिल है.

राकेश कुमार गुप्ता, चितेरा ओली माधवगंज ( ये जीवाजी क्लब का सदस्य है और अपने नाम से कमरा बुक करा कर जुआ खिलवाते थे)

कड़वी शराब की कलेक्टर से शिकायत: युवक बोला- 1200 रु में ली थी बोतल, एक पैग पीते ही होने लगी घबराहट, इधर नौकरी से निकालने पर की फायरिंग

छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप: गर्ल्स स्कूल के पास घूम रहे संदिग्ध मुस्लिम युवकों को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

लॉ कॉलेज में विवादित किताब का मामला: इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल इनामुर रहमान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने दिया ये तर्क

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus