कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विद्युत कर्मचारियों के संगठन का नारा है कि ‘जो विद्युत संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगे पूरा करेगा, वहीं मध्यप्रदेश में राज करेगा। इसे लेकर शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ा आंदोलन किया। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बंगले का घेराव किया।

दरअसल, बिजली कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, विभाग में नियमितिकरण, आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ये आंदोलन चल रहा है।

फिर चर्चा में इमरती देवी: पूछा- मुझे चुनाव किसने हराया, पंडोखर सरकार ने जवाब में कहा- आपकी वर्तमान पार्टी के व्यक्ति ने ही आपको हरवाया, देखें पूरा VIDEO

इस आंदोलन के तहत शनिवार को ग्वालियर में मध्यप्रदेश संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष एल के दुबे के नेतृत्व में मांगो को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया। जिसमे प्रदेश भर से आये हुए हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

प्रदेशभर से आए करीब 2 हजार कर्मचारियों ने रौशनी घर से पैदल मार्च निकाला। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पहुंचे। कर्मचारियों ने मंत्री तोमर के बंगले का घेराव कर एक घंटे तक धरना दिया। धरने की खबर लगने के बाद ऊर्जा मंत्री भी बंगले पर पहुंचे। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कर्मचारियों से जमीन पर बैठकर बातचीत की और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। मंत्री के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपना धरना खत्म किया।

कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक ने स्टेनो से बोलाः मैं नया कलेक्टर हूं, मुझे चेंबर दिखाओ और ज्वाइन कराओ, जानिए क्या है मामला

कर्मचारियों का कहना है कि भाजपा जनसंकल्प 2013 के वादे को पूर्ण कर विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, अनुभव के आधार पर विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को संविलियन या संविदा में नियोजित करने सहित 12 सूत्रीय मांगों को सरकार को पूरा करना ही होगा। मंत्री के आश्वासन के बाद उम्मीद है, कि उनकी मांगें जल्द पूरी हो जाएंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus