करण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फर्जी एसआई बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद को एसआई बताकर बीए सेकेंड इयर की छात्रा को नौकरी लगवाने का वादा किया. उससे करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने और नगदी ऐंठ लिए. मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी तलाश कर रही थी, उससे पहले वो कोर्ट में हाजिर हो गया. अब क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है. पूछताछ के बाद और भी ठगी के मामले में खुलासे हो सकते हैं.

दरअसल मामला अगस्त महीने का है. गोला का मंदिर थाने में नारायण विहार कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह काफी समय से नौकरी की तलाश रही थी. कुछ समय पहले उसकी पड़ोसी अनीता शर्मा ने अजय उर्फ रिंकू शर्मा नाम के युवक से उसकी पहचान कराई थी. रिंकू ने खुद को मध्य प्रदेश पुलिस में एसआई होना बताया था.

शादी समारोह में 10 लाख की चोरी: सूट-बूट पहनकर पार्टी में पहुंचा चोर, कैश और सोने-चांदी से भरा बैग लेकर हुआ रफूचक्कर, घटना CCTV में कैद

फर्जी एसआई रिंकू की बड़ी-बड़ी बातों के झांसे में आकर युवती ने डेढ़ लाख रुपए के गहने और नगद रुपए उसे नौकरी लगवाने के एवज में दे दिए. लेकिन जब नौकरी नहीं, तो छात्रा ने गहने वापस करने को कहा. युवक टालमटोल करता रहा. इसके बाद परेशान होकर छात्रा ने इसकी जानकारी माता-पिता को दी. जिसके बाद 10 नवंबर को युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

BJP विधायक ने कांग्रेसियों को दी धमकी: कहा- लड़ोगे तो जमीन में गाड़ देंगे, देखिए VIDEO

पुलिस ने रिंकू उर्फ अजय शर्मा और अनीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस रिंकू की तलाश करने में लगी थी. लेकिन उससे पहले ही वो कोर्ट में सरेंडर हो गया, जहां से पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. फिलहाल पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus