कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक युवती ने बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवती ने राहगीरों के साथ गाली-गलौज करते हुए एक कार सवार को पीट भी दिया। साथ ही एक बुजुर्ग से एक्टिवा छुड़ाकर खुद गाड़ी चलाने लग गई। युवती ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया। हालांकि सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची महिला पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

इंजीनियर पिता और बेटे की मौत: इंदौर से पिकनिक मनाने महेश्वर गया था परिवार, सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान गहरे पानी में गई पत्नी और साली, डूबता देख पिता और बेटे ने लगाई छलांग

दरअसल, दोपहर के वक्त ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां एक युवती ने बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक जाम कर दिया। लगभग 25 साल की युवती ने चौराहे पर करीब एक घंटे तक हंगामा कर उत्पात मचाया। युवती ने सबसे पहले एक कार सवार के साथ मारपीट की। उसके बाद एक बुजुर्ग की एक्टिवा छुड़ाकर खुद बैठकर एक्टिवा चलाने लगी। थोड़ी देर बाद युवती ने सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स उठाकर फेंक दिए। आखिर में युवती चौराहा से गुजर रही एक कार के ऊपर चढ़कर बैठ गई। इस कार में भिंड से एक महिला मरीज को जयारोग्य अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन युवती बोनट में बैठ गई। लगभग 15 मिनट तक युवती ने कार की छत पर बैठकर राहगीरों से गाली गलौज कर धमकाया।

यहां अधिकारी नहीं ‘नेताजी’ रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 50 हजार घूस लेते हुए किया ट्रैप, सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई

हंगामा देख आशा कार्यकर्ता और अन्य महिलाओं ने इस युवती को पकड़कर नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। वहीं जानकारी मिलते ही पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से युवती को लेकर थाने रवाना हुई। युवती को गाड़ी से नीचे उतारने वाली आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि युवती मानसिक रूप से परेशान लग रही है और संभवत उसे किसी ने प्यार में धोखा दे दिया। वहीं राहगीर का कहना था कि वह मानसिक विक्षिप्त लग रही है।

युवक की मौत के बाद हंगामा: ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ कर लगाई आग, कई सामग्री जलकर खाक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus