कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के सीनियर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। यह विरोध विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए सूपर्णखा वाले बयान को लेकर रहा। विजयवर्गीय भिंड के लहार जाने के लिए ग्वालियर में अल्प प्रवास पर पहुंचे थे, इसी दौरान मुरार इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

विजयवर्गीय जब अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे तब आम आदमी पार्टी को उनके आगमन की जानकारी मिली। तत्काल प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुरार इलाके में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को देखकर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तभी अचानक रुचि गुप्ता ने कैलाश विजयवर्गीय को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें छीन लिया। डॉ गुप्ता का कहना है कि बीजेपी एक ओर लाडली लक्ष्मी योजना के साथ माता बहनों का सम्मान का दिखावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के सीनियर लीडर इस तरह से महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं।

सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए

ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय को इस मामले में सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनसे मुलाकात कर उनके दिए हुए बयान पर सवाल पूछने के लिए पहुंचे हुए थे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया यही वजह रही कि विरोध के जरिए अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई। जब तक कैलाश विजयवर्गीय अपने दिए हुए बयान पर सार्वजनिक रूप से महिला शक्ति से माफी नहीं मांगते हैं तब तक आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ मोर्चा खोले रहेगी।

ग्वालियर चम्बल में सिंधिया के आने के बाद ताकत बढ़ी

ग्वालियर से भिंड रवाना हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कहा कि- 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने जनता का विश्वास खोया था। कांग्रेस मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश में जाऊंँ जाऊँ पार्टी बन चुकी है, अब कांग्रेस का अस्तित्व नहीं बचा है। ग्वालियर चम्बल में सिंधिया के भाजपा में आने के बाद हमारी ताकत बढ़ी है, हम अच्छी सीटें यहाँ से जीतेंगे। सिंधिया के भाजपा में आने बाद पुराने नेताओं के हाशिए पर जाने के सवाल पर कहा- कोई हाशिए पर नहीं है।

Read more- BJP विधायक के नई पार्टी के ऐलान से संगठन नाराज: नारायण त्रिपाठी के खिलाफ लिया जा सकता है फैसला, वीडी शर्मा बोले- ये लोकतंत्र और चुनावी साल, लेकिन…

जयभान सिंह पवैया को महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के सहप्रभारी हैं। प्रभात जी अभी प्रदेश के दौरे पर हैं, सबके पास काम है। भाजपा में नए लोगों को मौका मिलता है, इसलिए ग्वालियर चंबल संभाग में नए लोग भी तैयार हो गए। सब कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं लेकिन सीनियर लीडर और ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। ट्रांसजेंडर आरक्षण के विरोध में आए ओबीसी समाज पर बोले- हम ओबीसी समाज के साथ बैठेंगे तो उन्हें समझा देंगे, इससे बहुत ज्यादा फर्क‌ नहींं पड़ेगा।

Read more- BJP विधायक के बगावती सुर: विधायक नारायण त्रिपाठी ने की विंध्य पार्टी बनाने की घोषणा, 30 विधानसभा क्षेत्रों में उतारेगी उम्मीदवार, कहा- 2024 में पृथक विंध्य प्रदेश आपके हवाले कर दूंगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus