कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से मवेशियों के टकराने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को नई दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन से एक जानवर टकरा गया, जिससे ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

3 दोषियों को फांसी की सजा: पुरानी रंजिश को लेकर की थी दंपति की हत्या, बेटे पर भी किया था हमला

डबरा स्टेशन के पास हुई घटना

दरअसल, घटना शाम 6.15 बजे की है। वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से भोपाल (रानी कमलापति) जा रही थी, तभी डबरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से एक जानवर टकरा गया। जिससे इंजन का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद डबरा स्टेशन पर 15 मिनट तक ट्रेन रोकी गई। बाद में टेक्निकल स्टाफ ने बोनट को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

आरक्षक ने युवती का अपहरण कर किया रेप: परिजनों पर एक महीने तक बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप, 9 लोगों पर FIR

बता दें कि 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक चलती है। ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हर दिन सुबह 5 बजे छूटती है और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचती है। इसी तरह नई दिल्‍ली से दोपहर 2:45 बजे रवाना होती है और रात 10 बजकर 35 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचती है।

पिता-पुत्र की गाड़ी से कुचलकर हत्या: पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus