कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कल संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पर सियासत का सुपर संडे देखने को मिलेगा। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही संत रविदास जयंती को बड़े लेवल पर मना रही है। वहीं बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस के दलित नेता फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) ने बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को शिकारी और दलित समाज को चिड़िया बताया है। इस पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है।

फूल सिंह बरैया ने कहा कि संत रविदास जी, महात्मा फुले शाहूजी महाराज, बाबासाहेब अंबेडकर अगर इनकी जयंती को बीजेपी मनाती है तो ऐसा लगता है जैसे चिड़िया को शिकारी दाना डाला रहा हो। बरैया ने कहा कि चिड़िया को एक शिकारी भी दाना डालता है और एक चिड़िया का मालिक भी दाना डालता है। दाना दोनों ही हैं, ऐसे में चिड़िया को देखना है कि शिकारी का दाना कौन सा है और मालिक का दाना कौन सा है।

‘उड़न खटोला कल आएगा और चंद मिनटों में चला जाएगा’: ऊर्जा मंत्री ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर कसा तंज, कहा- जनता 2023 में इस आसमानी उड़न खटोले को पूरी तरह से उड़ा देगी

कांग्रेस नेता ने कहा कि मालिक के दाने से चिड़िया का जीवन चलेगा और शिकारी के दाने से चिड़िया हलाल हो जाएगी। ऐसे मे बीजेपी का रविदास जयंती मनाना शिकारी का दाना है, यह दाना चिड़िया को हलाल करेगा।

बीजेपी ने किया पलटवार

इस पर बीजेपी ने भी तीखा पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर (Lokendra Parashar) का कहना है कि फूल सिंह बरैया की कोई सामाजिक मान्यता नहीं बची है। वह यह भी बयान दे चुके हैं कि यदि बीजेपी सत्ता में आई तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे। ऐसे में उनको यह सलाह है कि जिस भी चीज से उनका मुंह काला होता हो वह सभी चीजें इकट्ठा करके रख ले। क्योंकि 2023 में बीजेपी सरकार बंपर वोटों के साथ आ रही है।

‘बंद करो मधुशाला खोलो गौशाला’: उमा भारती के अभियान को मिला समर्थन, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा- सरकार अगर चाहे तो आबकारी नीति के तहत संपूर्ण शराबबंदी कर सकती है

लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि शिकारी आएंगे चिड़िया को दाना डालेंगे इस तरह की हिंसात्मक बातें वही लोग करते हैं जिनके दिमाग में ऐसी ही बातें चलती हो। भारतीय जनता पार्टी तो विकास यात्रा लेकर निकल रही है। विकास किया है जनकल्याण किया है बेटियों के आंसू पोंछे हैं, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई है, घर-घर शौचालय बनवाए हैं, गांव-गांव तक सड़क पहुंचाई है। जनता मालिक होती है, इसलिए जनता को हिसाब देना हमारा फर्ज है और हम जनता को हिसाब भी देंगे और जनता ही फिर से बीजेपी के सरकार बनवाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने भी साधा निशाना

वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने भी फूल सिंह बरैया के बयान पर कहा है कि कांग्रेस के पास इन बातों के अलावा और कुछ नहीं है। कांग्रेस मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए इस तरह के बयान देती रहती है ताकि वह जिंदा बने रहें और अनर्गल बातें करते रहै।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus