कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में सफलता मिली है। दो दिन पहले एक वकील के घर हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरों से 1 लाख का माल बरामद किया गया है। वहीं, दूसरे मामले में टैक्टर ट्राली सहित 5 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है।

ग्वालियर में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: जेल में बंद साथी से मिलने पहुंचा था आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेहरू स्टेडियम गली नंबर 2 में वकील जगदीश वर्मा के घर हुई चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरों से 1 लाख का सामान बरामद किया। 20 मार्च को सुबह वकील ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने ने बताया था कि उनके घर सामान की चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये का सामान चुरा ले गए थे। पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर चोरों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। इनकी शिनाख्त मुकेश भाटी और संजय नाथ योगी के रूप में हुई है।

झाबुआ में ब्राउन शुगर बेचते दो आरोपी अरेस्टः 90 हजार का मादक पदार्थ जब्त, पूछताछ जारी

टैक्टर ट्राली सहित सागौन की लकड़ी जब्त

इधर, जिले के छीपाबड़ थाने में 18 मार्च को टैक्टर ट्राली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर खातेगांव पहुंची। यहां से संदेही कपिल मालविया निवासी खमलाय दौलत, गप्पू, कन्हैया चारुआ निवासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी कबूल की टैक्टर से सागौन की लड़की भरकर ले जा रहे थे। चोरी के लाल कलर के टैक्टर पर पेंट कर नीला कलर किया गया। पुलिस ने आरोपी रितिक जाट के कब्जे से दो बाइक और कपिल मालवीय से टैक्टर ट्राली सहित सागौन की लकड़ी जब्त की जिसकी कीमत 13 लाख रुपये बताया गया है।

MP में इंसानियत हुई शर्मसार: 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आरोपी को बताया नर पिशाच, CM से कड़ी सजा दिलाने की मांग  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus