अनिल सक्सेना,रायसेन/यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश में गोलीबारी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन फायरिंग की घटना सामने आते रहती है। प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से ताजा मामला सामने आया है। जहां एक ओर रायसेन जिले में एक पति ने पत्नी पर गोली चला दी, तो वहीं दूसरी तरफ कटनी में नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी।

रायसेन जिले के सुल्तानपुर के वार्ड क्रमांक 10 में तहसील कार्यालय के पीछे पति अलमास खान ने पत्नी फिजा खान पर गोली चला दी। फिजा के हाथ में गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गई। वहीं घटना के बाद अलमास फरार हो गया।

3 दिन में लूट की तीन वारदात: ग्वालियर में रिटायर्ड इंजीनियर से बदमाशों ने लाखों के जेवर और नकदी लूटे, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

बताया गया है कि फिजा खान पारिवारिक विवाद के चलते बीते 2 सालों से अपने मायके में रह रही थी और अलमास खान पर केस चल रहा था। अलमास अपनी पत्नी फिजा पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। लेकिन फिजा ने मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर गोली चला दी। मौके पर पहुंची सुल्तानपुर पुलिस ने अलमाश खान पर धारा 307, 450, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग

इधर कटनी में नकाबपोश दो बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। इस घटना में युवक के पेट में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। युवक को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Accident: इंदौर में कॉलेज बस पलटी, 7 छात्र घायल, इधर ट्रक ने 15 भेड़-बकरियों को कुचला, डिंडोरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को कार ने उड़ाया, VIDEO वायरल

घटना झिंझरी चौकी के महाराणा प्रताप वार्ड की है। घायल युवक का नाम निखिल पाल बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से नकाबपोश बदमाशों की खोज में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus