हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ने लगी है. इंदौर जिले (Indore News) में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (student hanged herself) कर ली है. सुसाइड के पहले छात्रा ने अपने माता-पिता से बात भी की थी. वह पेपर बिगड़ने को लेकर तनाव में थी. मां ने छात्रा को समझाया भी था. इसके बावजूद उसने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि Dear Papa I’m Sorry आपकी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, पर यहां आपकी बेटी हार गई पापा.

दरअसल बीएससी फ़ाइनल ईयर की छात्रा का नाम हर्षिता शिन्दे है, जो कि इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के संत नगर में किराए से रूम लेकर रहती थी. वो मूलतः धार जिले के ग्राम सिंघाना की रहने वाली थी. उसकी परीक्षा चल रही थी. उसका एक पेपर बिगड़ गया था. जिस कारण वो डिप्रेशन में थी. सुसाइड के पहले हर्षिता ने अपने माता पिता से फोन पर बात की थी और उसके बाद फांसी पर लटक गई.

पुलिस को हर्षिता के कमरे में बुक में एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने डियर पापा आईएम सॉरी. इसके बाद दो लाइन में लिखा है कि आपकी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, पर यहां आपकी बेटी हार गई पापा. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस जांच आगे की जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus