हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर (Indore) में देर रात को पब गुलजार होते हैं जहां से कई अमीरजादे लड़के-लड़कियां नशे की हालत में वाहनों को चलाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हैं। शराब पीकर वाहन चलाने से कई एक्सीडेंट के मामले में अब तक सामने आ चुके हैं। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर के निर्देश के बाद विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने तीन शनिवार को 75 कार को जब्त किया है। जिनका कोर्ट में प्रतिकार 20 हजार तक का चालान बनाकर उन गाड़ियों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।

हर शनिवार चेकिंग

शहर में पुलिस हर शनिवार चौराहों पर चेकिंग लगाकर अब ड्रिंक एंड ड्राइव में गाड़ियों को जब्त कर कोर्ट के समक्ष चालान प्रस्तुत करती हैं। जिसके बाद कोर्ट जुर्माना लगाकर उन वाहनों को छोड़ता है। चालक को हिदायत भी दी जाती है कि अगली बार ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े जाएंगे तो चालान की राशि दुगनी तक हो जाएगी।

थाना प्रभारी की अनोखी विदाई, VIDEO: DJ की धुन पर नाचे नगरवासी, जुलूस निकालकर दी यादगार विदाई

पुलिस पर बनाया राजनीतिक प्रेशर

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि जिस समय चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान बनाने के लिए गाड़ियों को रख जाता है तो कुछ तो पुलिस से बदतमीजी करते हैं। बदसलूकी करते हैं, यहां तक की वर्दी उतारने तक की धमकी दी जाती है। क्योंकि नई उम्र के युवा रहते हैं, जिन्हें पुलिस अपनी भाषा में समझाइश देकर गाड़ियों को थाने पर खड़ी करवा लेते हैं। चालक कई बार पुलिस पर नेताओं से फोन पर बात करवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण पुलिस सबसे पहले चालन बनाकर गाड़ी को जब्त करती है।

डिंडोरी कांग्रेस में ‘नॉट ऑल इज वेल’: वीरेंद्र बिहारी और गृहमंत्री नरोत्तम की मुलाकात से सच साबित हुए आरोप, हमें पहले से था संदेह- MLA ओमकार

सभी वाहन चालक शराब के नशे में

उसके बाद किसी से फोन पर बात कराई जाती है तो पुलिस उनसे निवेदन कर बातचीत भी कर लेती है। कई युवा तो पुलिस के सामने हाथ पैर जोड़कर कहने लगे बाहर से आए हैं। पहली बार गलती हुई है आपके बेटे के समान है। कृपया हमें छोड़ दें। इमोशनली ब्लैकमेल में भी पुलिस नहीं आती और वाहनों की चालानी कार्रवाई कर उन्हें जब्त कर लेती है। पुलिस ने तीन शनिवार में 75 वाहनों को जब्त किया है। सभी वाहन चालक शराब के नशे में मिले। पुलिस के मुताबिक हर शनिवार ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग चौराहों पर की जाएगी और इसी तरीके से वाहनों को जब्त कर उनके चालान बनाए जाएंगे।

हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के शौक ने दंपति को पहुंचाया जेल: फ्लैट बेचने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी, फिर विदेश जाकर मौज मस्ती में उड़ाते थे ठगी के पैसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus