चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधि तक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस बीच नगर निगम के एमआईसी मेंबर व भाजपा पार्षद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, मामला यह है कि इंदौर के वार्ड क्रमांक 62 और जोन 18 से बीजेपी पार्षद मनीष शर्मा उर्फ ‘मामा’ हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी के चलते एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी भरा फोन आया। जिसके बाद पार्षद ने संयोगितागंज थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने नंबरों की डिटेल भी दिए है।

न्यूजीलैंड से छुट्टी मनाकर लौटी युवती से रेप: दोस्त ने होटल में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, 5 लाख रुपए लेकर हुआ फरार

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों शासकीय दुकानों पर जो अनाज मिलता है, उसे अवैध रूप से बेचने वालों को लेकर उन्होंने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था और खुद भारी मात्रा में अनाज जब्त कराया था। इसके साथ पिछले दिनों एक धार्मिक स्थल पर सामाजिक तत्वों के उत्पात मचाने, शहर का सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया था। इसकी जानकारी लगते ही भाजपा पार्षद मनीष शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए संयोगितागंज थाने में कार्रवाई की मांग की थी।

हार जीत का दांव लगा रहे पार्षद समेत 27 गिरफ्तार: 5 लाख से अधिक नगद, पांच लग्जरी कार समेत 26 मोबाइल जब्त

इन तमाम मामलों को लेकर उनका कहना है कि उन्हें अब सामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल उन्होंने इस पूरे मामले में शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस फोन नंबरों की जांच पड़ताल में जुटी है और जल्द कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन कहीं ना कहीं शहर में जिस तरह अपराध बढ़ रहे है, उससे आम जनता तो परेशान है साथ ही अब जनप्रतिनिधि भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus