हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने 4 व्यापारियों पर चाकू से हमला कर दिया। पूरा वीडियो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के पास बनी कॉस्मेटिक की दुकानों के बाहर हुई है। पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें प्रथम, भरत, सोनू और श्याम नामक चार युवक घायल हुए हैं। वहीं बदमाशों ने युवकों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

MP : फाइलों की गठरी लेकर सालों से काट रही कार्यालयों के चक्कर, महिला ने रो-रोकर एसपी से लगाई न्याय की गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

घायलों के परिजनों ने बताया कि दुकान व्यवसाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि बदमाश आए दिन अवैध वसूली और गुंडागर्दी करते रहते हैं। जिसकी शिकायत कई बार वह थाने पर दर्ज कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद आज भी कुछ बदमाश आए और विवाद कर रहे थे। घायलों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की बात कर रही है।

MP में व्यापारी की गोली मारकर हत्या: वारदात के बाद सोने-चांदी से भरा बैग लूट ले गए बदमाश, इलाके में दहशत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus