हेमंत शर्मा, इंदौर। एनआईए को मिले धमकी भरे मेल के मामले में सरफराज मेमन (Sarfaraz Memon) नामक युवक को इंदौर इंटेलिजेंट (Indore Intelligent) ने हिरासत में लिया है। NIA ने मुंबई पुलिस को अलर्ट जारी किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इंदौर पुलिस को भी अलर्ट भेजा था। सरफराज के पास हांगकांग का पासपोर्ट मिला है। साथ ही यह भी पता चला है कि सरफराज ने चाइना, हॉन्गकॉन्ग और इंडिया में चार शादियां कर रखी है। पांचवी पास सरफराज को कई भाषाओं का ज्ञान है। पीएफआई मामले में भी पुलिस को सरफराज की तलाश थी।

देश के इकलौते विधायक हैं सचिन बिड़ला, जो ऑन रिकॉर्ड कांग्रेस और बीजेपी दोनों में हैं शामिल, लेकिन विधानसभा में नहीं ले रहे हिस्सा

दरअसल पूरा मामला एनआईए को मिले धमकी भरे मेल के मामले से जुड़ा हुआ है, मेल मिलने के बाद एनआईए, एटीएस और मुंबई पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए इंदौर इंटेलिजेंस को सरफराज नामक युवक का ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड भेज कर अलर्ट जारी किया था और निर्देशित किया था इस युवक को हिरासत में लेकर जानकारी दी जाए, इसके बाद इंदौर इंटेलिजेंस सक्रिय होती है और खजराना से उसे पकड़ लेती है। इंटेलिजेंट के डीसीपी रजत सकलेचा के मुताबिक पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। युवक के आतंकी संगठन से जुड़े होने और आईएसआई कनेक्शन होने की आशंका है। फिलहाल सरफराज से पूछताछ जारी है।

BJP हाईकमान से बुलावा: अचानक विधानसभा की कार्यवाही के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री अरविंद भदौरिया दिल्ली रवाना, बड़े नेताओं से होगी मुलाकात

इंटेलिजेंस को मिला सरफराज के पास हॉन्गकॉन्ग का पासपोर्ट

इंटेलिजेंस को पूछताछ और तलाशी के दौरान सरफराज का पासपोर्ट मिला है, जो कि हॉन्गकॉन्ग में इंडियन एंबेसी से इशु करवाया था। इस पासपोर्ट में चाइना, हॉन्गकॉन्ग के 15 बार से अधिक आने-जाने की एंट्री मिली है। सरफराज ने पूछताछ में बताया कि वह हांगकांग और चाइना के रेस्टोरेंट में काम करता था और इसी सिलसिले में अधिकतर हांगकांग और चाइना उसका जाना होता था।

MP विधानसभा सत्र: बजट से पहले पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट, CM शिवराज बोले- प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत, विकास दर में 16.34% की बढ़ोतरी

हांगकांग और चाइना समेत इंडिया में कर रखी है चार शादियां

पुलिस पूछताछ में सरफराज ने यह भी बताया कि उसकी एक बीवी चाइना में और एक हांगकांग में है और इसके साथ ही 2 पत्नियां उसकी इंडिया में भी है। अलग-अलग जगह उसने चार शादियां की हैं। चाइना और हांगकांग में पत्नियों से विवाद होने के बाद वह भारत आ गया था और लंबे समय से इंदौर में रहकर मेडिकल पर बैठता था। इसके साथ ही इंदौर के डॉलर बाजार से मोबाइल का काम सीख कर मोबाइल खरीदने बेचने का काम भी कर रहा था।

सरफराज के माता-पिता से भी इंटेलिजेंस पूछताछ में जुटी

सरफराज चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में फातिमा मस्जिद के एक अपार्टमेंट में 2018 से रह रहा है। अपार्टमेंट में उसके माता-पिता भी रहते हैं। सरफराज के माता-पिता के मोबाइल और कॉल डिटेल की भी जांच इंटेलिजेंट करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही सोमवार सुबह से इंटेलिजेंस लगातार माता-पिता से पूछताछ कर रही है। माता-पिता से पूछताछ में सामने आया कि मूलत परिवार मुंबई में रहता था। 2006 में मुंबई के बाद इंदौर में रहने के लिए आ गया था।

पीएफआई मामले में भी पुलिस को सरफराज की थी तलाश

टेरर फंडिंग मामले में पीएफआई पर एनआईए ने छापामार कार्रवाई 2018 में की थी। उस दौरान भी सरफराज की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, लेकिन सरफराज गायब हो गया था। इसके बाद से लगातार सरफराज की तलाश में एनआईए जुटी हुई थी। लेकिन इंदौर के आजाद नगर चंदननगर और खजराना क्षेत्र में छुप-छुपकर गोपनीय तरीके से वह रह रहा था।

NIA, IB, ATS और मुंबई पुलिस भी सरफराज से करेगी पूछताछ

दरअसल, सरफराज से ई-मेल मामले में एनआईए, आईबी, एटीएस और मुंबई पुलिस भी पूछताछ करेगी। पूछताछ में संतोषजनक जवाब ना मिलने के बाद एनआईए सरफराज को लेकर मुंबई भी रवाना हो सकती है। फिलहाल पूछताछ में सरफराज पुलिस का पूरा सहयोग कर रहा है। इंटेलिजेंट डीसीपी रजत सकलेचा के मुताबिक 12 घंटे लगातार सरफराज से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है और पत्नी के वकील ने उसे फंसाने के लिए एनआईए मेल भी किया है।

एनआईए को मिला था धमकी भरा मेल

बता दें कि 3 फरवरी को एनआईए को एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें सरफराज का कनेक्शन होने की जानकारी मिली थी और एनआईए ने मुंबई समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों को अलर्ट जारी किया था। मुंबई एटीएस को अहम दस्तावेज मिलने के बाद सरफराज का इंदौर में होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद इंटेलिजेंट को सक्रिय कर सरफराज को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल सरफराज से लगातार पूछताछ जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus