चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले दिनों दो अलग-अलग जगह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दोनों मामले में आज पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी में फरियादी की पत्नी ने ही अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं चोरी के माल को खरदीने वालों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। इधर द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर चोरी का माल जब्त कर लिया है।

पत्नी और उसके रिश्तेदार ने ही चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चंदन नगर पुलिस के अनुसार, पिछले दिनों फरियादी चेतन ने शिकायत दर्ज की थी कि वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे। इस दौरान अलमारी में से सोने के जेवरात कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस मामले मे पुलिस ने पति और पत्नी से की, जिसमें अलग-अलग तथ्य सामने आए। वारदात के दौरान और उसके पहले फरियादी की पत्नी और उसके रिश्तेदार के बीच में कई बार बातचीत होने का सबूत पुलिस को मिला। इस बीच सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी देवेंद्र जाधम अपने घर आया हुआ है और वह सामान पैक बाहर जाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र को पकड़ा।

MP सड़क हादसाः पन्ना में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, रिटायर्ड टीचर की मौके पर ही मौत

पूछताछ करने पर उसने बताया कि फरियादी की पत्नी के साथ मिलकर घर में चोरी का प्लान बनाया गया था। परिजन जब सो रहे थे तब अलमारी में रखे सोने के जेवरात चोरी किए थे और घर वालों को बता दिया था कि अज्ञात चोर ने वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने आरोपी प्रमोद जैन निवासी पिपली बाजार, विजय सोनी निवासी विद्या पैलेस, दिलीप जैन निवासी बड़ा सराफा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी का माल खरीदना और उसे गलना कबूल किया। पुलिस ने 56 ग्राम गला हुआ सोना आरोपियों से जब्त किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक: बछड़े और बकरी का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, देखें वीडियो

तीन चोर माल के पकड़ाए

इधर, शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित एक घर में चोरों ने धावा तब बोला, जब परिवार सो रहा था। चोरों ने शातिर तरीके से चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, टीवी और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए थे। सुबह जब परिवार को वारदात का पता चला तो उनके होश उड़ गए, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस बीच पुलिस ने सूचना के आधार पर शांतिनाथ पुरी कॉलोनी की घेराबंदी कर आरोपी सूरज भूल, अभिषेक और सुनील चौहान को अरेस्ट किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल जब्त कर अन्य चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है।

बारिश में बह गया पुल: जान जोखिम में डाल पार कर रहे नदी, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मरम्मत की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus