इंद्रपाल सिंह, इटारसी। मप्र के नर्मदारपुरम जिले के डोलरिया तहसील के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर जल सत्याग्रह किया। दरअसल किसानों ने मिसरोद माइनर नहर से मूंग की फसल में पानी देने की मांग की। नहीं मिलने पर बुधवार को सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है। आक्रोशित किसानों की समस्या को सुनने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को नहर में उतरना पड़ा।
जिले के डोलरिया तहसील के अंतर्गत मिसरोद माइनर नहर पर 15 गांवों के किसानों ने नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही नहर में उतरकर जल सत्याग्रह किया। किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन के जनप्रतिनिधियों को चेताया कि जब किसानों की बढ़ेगी आए, तो देश बनेगा तरक्की का पर्याय। किसानों ने बताया कि आगामी मूंग की फसल में फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर गांव के मतदाताओं द्धारा आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान नहर में उतरकर किसनों ने पानी नहीं तो वोट नहीं और जय जवान, जय किसान के जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों की समस्या को सुनते हुए अधिकारियों ने जल संसाधन विभाग की आगामी बैठक में किसानों की मांग को रखने का आश्वासन दिया।
गृह मंत्री के जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद: भरे बाजार में फायरिंग कर फैलाई दहशत, वीडियो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक