इंदर कुमार, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले (Jabalpur District) में महिला की एक परिवार से कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार ने डंडे और लात घूंसों से महिला की पिटाई कर दी। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ये पूरा मामला अधारताल थाना (Adhartal Police Station) अंतर्गत सुहागी का है।

गर्भवती नवविवाहिता की मौत मामला: हाईकोर्ट ने जांच का जिम्मा CBI को सौंपा, पुलिस की जांच और डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट पर जताई नाराजगी   

आवासीय योजना ब्लाॅक में रहने वाले चौथी मंजिल पर रहने वाले एक परिवार से कहा-सुनी हो गई। वे आए दिन ऊपर से कचरा फेंकते है। इस पर दोनों का विवाद हो गया और महिला से मारपीट की गई। बाद में पड़िता थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। शिकायत के बाद पुलिस के कार्रवाई ना करने पर पीड़िता एसपी दफ्तर पहुंच गई।

केंद्रीय जेल गबन मामले में नया खुलासा: 9 से 10 करोड़ तीन सिपाहियों के खाते में हुए ट्रांसफर, SP बोले- बढ़ सकते है आरोपी, कर्मचारियों ने की अधीक्षक को हटाने की मांग

कचरा फेंकने के बात पर विवाद इतना गरमा गया कि आरोपी जोरदार महिला की कुटाई कर दी। इतना ही नही आरोपियों ने पीड़िता के घर घूसकर भी मारपीट की। इस पूरे मामले पर पीड़ित महिला रितु सिंह ने बताया कि आए दिन ऊपर से कुछ न कुछ सामान नीचे फेंका जाता है, जिससे उनके बच्चों को परेशानी होती है। इससे लेकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद महिला के साथ परिवार के सभी लोगों गाली-गलौज कर मारपीट की। कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि अधारताल सीएसपी के पास जाने को कहा, ताकि उनके माध्यम से वैधानिक कार्रवाई की जा सकें।

MP में ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा: मां की ऑन द स्पॉट हुई मौत, बेटे ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, आरोपी ड्राइवर फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus