कुमार इंदर, जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और रेलवे बोर्ड के मेंबर अभिलाष पांडे (Abhilash Pandey) ने कांग्रेस विधायक तरुण भनोट (Congress MLA Tarun Bhanot) और कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Vinay Saxena) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने अभिलाष पांडे के बयान पर पलटवार भी किया है।

दो घरों का बुझा चिराग: कार पलटने से 2 दोस्तों की मौत, 3 घायल, एनिवर्सरी पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा

अभिलाष पांडे ने कहा कि तरुण भनोट ने सरकारी जमीन बेचकर उस पर कॉलोनी काटी है। यही नहीं अभिलाष पांडे ने तरुण भनोट पर मंदिर ट्रस्ट और जेडीए की जमीन बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक भनोट ने ज्योति टॉकीज की जगह बन रहे मॉल में लीज चोरी की है। अभिलाष पांडे ने कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना पर भी सरकार की योजनाओं को अपने नाम पर प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया है।

कैफे में अनैतिक गतिविधियां! प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल केबिन बनाने के आरोप, हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग

वहीं पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने अभिलाष पांडे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, जो लोग खुद बाहर से आकर राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। तरुण भनोट ने कहा कि सारी सरकारी एजेंसी इनके पास है, जांच करा कर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। तरुण भनोट ने कहा कि जो अभी जमीन से भी नहीं निकले है वो मुझ पर आरोप लगा रहे है, तरुण भनोट ने चुनौती देते हुए कहा कि, जो आरोप मुझ पर लगे हैं उसको सिद्ध करके कार्रवाई करें, अन्यथा मुझसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, नहीं तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।

जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, Video: दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, पुलिस ने किया काउंटर केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus