कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में एक वकील ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद गुस्साए वकीलों ने साथी वकील अनुराग साहू की लाश को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए और जाकर हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने कोर्ट में तोड़फोड़ भी की। साथ ही सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।

राजधानी में NSUI का प्रदर्शन: छात्र नेताओं पर पुलिस ने की बर्बरता, एक के प्राइवेट पार्ट के पास मारा मुक्का, देखें VIDEO

आरोप है कि हाईकोर्ट में एक जमानत आवेदन की सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय द्विवेदी द्वारा विपरीत टिप्पणी करने पर आहत होकर वकील अनुराग साहू ने ये कदम उठाया। सुसाइड नोट मिलने की भी बात कही जा रही है।

फिल्मी स्टाइल में लूट: बदमाशों ने शीतला माता मंदिर जाने के लिए बुक की कार, रास्ते में ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर गाड़ी और कैश लेकर हो गए फरार

वहीं जानकारों का कहना है कि न्यायिक इतिहास में अपनी तरह की यह पहली घटना है। इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। फिलहाल मौके पर एसटीएफ जवान मौजूद हैं। वकीलों को सझमझाइश देने की कोशिश की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus