इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने नागचून हेलीपैड से इंदिरा चौक तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान लोगों ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम रतागढ़ में आयोजित लाडली बहना महिला सम्मेलन में पहुंचकर महिलाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने भाषण की शुरुआत किशोर कुमार के चर्चित गीत- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है.. से की। मुख्यमंत्री द्वारा यह गीत गुनगुनाने के बाद सभास्थल पर मौजूद महिलाएं उत्साहित हो उठी। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर बने विशेष मंच के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद भी किया।

उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिवमहापुराण कथा शुरू: पहले दिन ढाई लाख से अधिक भक्त पहुंचे, 10 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक दिन मुझे विचार आया कि भाई द्वारा बहनों को केवल रक्षाबंधन पर ही क्यों उपहार दिया जाता है। क्यों ना बहनों को हर महीने उपहार दिया जाए। इसलिए मैंने लाडली बहना योजना के माध्यम से अपनी बहनों को हर महीने ₹1000 देने का फैसला किया। यह योजना बहनों के लिए वरदान साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के लिए लाडली बहना योजना बहुत जरूरी थी। मुझे जैसे ही इस बात का आत्मज्ञान हुआ, मैंने तुरंत इस योजना पर काम शुरू किया और बहनों को हर महीने ₹1000 देने की योजना बनाई। सभा में मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। सभा में पहुंचे लोगों के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए थे।

मेले में छेड़छाड़: मनचले ने हाथ पकड़कर की छेड़खानी, महिला ने इस तरह सिखाया सबक, देखिए VIDEO

बहनों के हाथ से खाई जलेबी

सभा में मध्यप्रदेश के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका बाजार में लाडली बहना के हाथ से जलेबी भी खाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों को तो ₹1000 हर महीने दिया जाएगा। इसके अलावा अब विधवा पेंशन योजना भी 600 से बढ़कर ₹1000 दी जाएगी।

सौतेले पिता की घिनौनी करतूत: 8 साल की बेटी से किया रेप, हवसी ने बेटे को भी नहीं छोड़ा, केस दर्ज

कमलनाथ पर साधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने गरीबों के जनकल्याण योजनाएं बंद की। सभा में सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब कोई बेटी पैदा होगी तो उसका जीवन सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से जब वो पांचवी पास करके छठी में जाएगी तो दो हजार आठवीं पास करके नवी में जाएगी तो चार हजार दूंगा। दसवीं पास करके ग्यारवीं में जाएगी तो आठ हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, ताकि मेरी बेटियां और भांजी सुरक्षित रह कर पढ़ सके। सीएम ने पंचायत चुनाव में आधी सीटे बहनों के लिए सुरक्षित की।

हिरासत में युकां प्रदेश सचिव समेत कई नेता: सीएम शिवराज को दिखाने वाले थे काले झंडे, भनक लगते ही पुलिस ने की कार्रवाई

सीएम का रोड शो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus