हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोखले कॉलोनी गार्डन के पास से बच्चा चोरी के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दंपत्ति ने बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने देर रात को धार के समीप पीथमपुर से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से बच्चे को सकुशल छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

अस्पताल के बाहर गार्डन से बच्चा चोरी VIDEO: स्कूटी में बैठाकर बच्चे को ले जाते CCTV में कैद हुए महिला-पुरुष, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है. महिला ने 31 जुलाई को खरगोन जिले के तलकपूरा से भी बच्चा चुराया था. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां उसे जमानत मिल गई थी. उसके बाद फिर उसने मंगलवार को बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया. एसडीओपी राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे को भीख मांगने के लिए चोरी किया था. परिजनों को बच्चा मिलने के बाद चेहरे पर रौनक आ गई है.

जानकारी के मुताबिक डेढ़ वर्षीय हुसैन निवासी बरहनपुर अपने नाना-नानी के साथ खरगोन आया था. अस्पताल में भर्ती किसी को देखने पहुंचे थे. इसी दौरान बच्चा नानी के साथ गार्डन में मौजूद था. तभी नानी थोड़ा सा इधर उधर हुई और मौका पाते ही महिला बच्चे को उठाकर ले गई. बच्चा चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.

MP Big Breaking: क्लर्क के घर EOW का छापा, 10-12 लोगों की टीम कर रही जांच, टीम देखकर भ्रष्ट कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत

एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बच्चा चोरी की घटना में शामिल महिला आश और उसके पति आतिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों खंडवा के रहने वाले हैं. बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया है. ऐसे अपराधियों से लोग सावधान रहें. पुलिस ने करीब 7 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपी और बच्चे को सकुशल बरामद किया है. बच्चा मिलने के बाद परिजनों ने खरगोन कोतवाली में पुलिसकर्मी का धन्यवाद करते हुए मिठाई बांटी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus