अमृतांशी जोशी, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब दुकान (Liquor Shop) के साथ लगे अहातों को 1 अप्रैल 2023 से पूर्णतः बंद कर दिया गया है। वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) में खुलेआम सड़क पर टेंट लगाकर शराब बेची जा रही है। दुकान नहीं मिलने पर दुकानदार दो दिन से सड़क किनारे टेंट लगाकर दारू बेच रहे है। इतना ही नहीं लोग भी खुलेआम खरीद रहे है। आबकारी विभाग की तरफ से इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जबलपुर में शराबियों ने सड़क को बनाया अड्डा

प्रदेश भर में आहते बंद करने के बाद अब शराबियों ने सड़क को ही अपना अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। जबलपुर (Jabalpur) में भी 90 से ज्यादा अहाते बंद कर दिए गए है, जिसके बाद अब लोग शराब दुकान के बाहर ही सड़क किनारे बैठ कर शराब खोरी कर रहे हैं। जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि आसपास गंदगी का आलम है।

MP New Excise Policy: मध्यप्रदेश में नई शराब नीति लागू, आज से नहीं दिखाई देंगे ‘शराब अहाते’ और ‘शॉप बार’

बावजूद इसके पुलिस महकमा खामोशी ओढ़े हुए है। ऐसी ही तस्वीर रांझी इलाके के बड़ा पत्थर की है, जहां शराब दुकान के बाहर खुलेआम लोग शराब लेकर सड़कों के किनारे महफिल सजाए हुए हैं।

सीएम शिवराज ने दिए कड़े निर्देश

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश में पूर्णत: अहाते बंद करने को लेकर सभी जिलों के कलेक्टर के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें सीएम ने कड़े निर्देश दिए है। सभी जिला कलेक्टर यह परीक्षण कर लें की जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी अहातों का संचालन न हो।

शराबबंदीः लाठी-डंडों से लैस होकर सड़कों पर उतरी महिलाएं, ग्रामीणों के साथ विधायक भी बैठे धरने पर

नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के प्रावधानों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, अहातों का संचालन वैधानिक रूप से बंद करने के लिए कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus