कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर बड़ा आरोप लगाया है. सांसद मोइत्रा ने कहा कि राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त किया है. सोशल मीडिया में तंज कसते हुए कहा कि ‘अंकल जी अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ‘अंकल जी’ कहते हुए दावा किया कि उनके परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है. मोइत्रा ने एक सूची ट्विटर पर पोस्ट की, जिसमें राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रसांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम है.

साथ ही सांसद मोइत्रा ने कहा कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी तथा प्रसंत दीक्षित भाई हैं. मोइत्रा ने कहा कि वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं.

राज्यपाल धनखड़ ने पिछले दिनों ट्वीट कर बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी. इस भी मोइत्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि ”अंकलजी पश्चिम बंगाल की ‘चिंताजनक स्थिति’ सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें.

 महुआ मोइत्रा के कुछ सुझाव-

1. विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोको, इसको लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए.
2. महामारी के दौरान कैसे बेहतर तरीके से छुपा जाए, इसके लिए गृह मंत्री के सलाहकार बन जाइए. और हां, जब आप वापस जाएं तो पश्चिम बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं.

टीएमसी सांसद के इस आरोपी का अभी राजभवन से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22