प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले की पीपलिया मंडी पुलिस को एक अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने एक तस्कर को 35 लाख रुपए की चरस के साथ दबोचा है। हालांकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश पुलिस कर रही है।

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 1.5 लाख रिश्वत लेते आरक्षक गिरफ्तार, यहां स्वास्थ्य जिला लेखा प्रबंधक 80 हजार घूस लेते पकड़ाई

दरअसल, पिपलिया मंडी पुलिस को 5 सितंबर को चरस तस्करी की मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर स्थित पिपलिया मंडी चौपाटी के पास नाकाबंदी की। तभी मंदसौर की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर खानपुरा निवासी सत्यनारायण उर्फ बंटी को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी मुबारिका भाग गया। तलाशी लेने पर बंटी के पास से 3 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस की बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी जा रही है।

MP BIG NEWS: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष, PCC चीफ ने नेता प्रतिपक्ष को रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिए निर्देश

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/20 NDPS एक्ट में मामला दर्ज के कर लिया है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है। पिपलियामंडी थाना टीआई ने बताया कि आरोपी के पास से 35 लाख रुपए की चरस बरामद की गई है। उसका एक साथ भाग गया, जिसे पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चरस कहां से लेकर आया था और कहां खपाने जा रहा था।

VIDEO: पंचायत भवन में रंगरलिया मनाते पकड़ा गया सहायक सचिव, 5 हजार रुपए में बुलाई थी कॉलगर्ल, भनक लगते ही ग्रामीणों ने बाहर से जड़ दिया ताला, फिर..

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus