मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से आग लगने की खबर सामने आई है। पहली खबर इंदौर जिले का है, जहां चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। दूसरी खबर मुरैना जिले का है, जहां झोपड़ी में आग लग गई। तीसरी खबर अशोकनगर जिले का है, जहां कोलुआ पठार पर भूसे के ढेरों में अचानक आग भटक गई।

किसान के झोपड़ी आग लगने से एक युवक झुलसा

मनोज उपाधयाय, मुरैना। जिले के नगरा थाना क्षेत्र के धोर्रा गांव में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों ने भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आने से एक युवक झुलस गया। किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास लेकिन आग विकराल होने के कारण ग्रामीण रहे। सूचना के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची। तब तक किसान का घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना से 20 क्विंटल गेहूं, 30 क्विंटल भूसा सहित अन्य सामान जल गया।

लिखित आश्वासन पर उठाया शवः करेंट से झुलसे लाइनमैन को कराया था एयरलिफ्ट, मौत के बाद बढ़ी धारा, आरोपी की शीघ्र होगी गिरफ्तारी

चलती ट्रक बनी आग का गोला

हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित के केलोद फाटे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसे देख ट्रक ड्राइवर ने सड़क के किनारे वाहन को कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे वाहन में लोड माल धू-धूकर लगने लगा। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक ट्रक में भरा लाखों का माल जलकर खाक चुका था। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

हाट बाजार में कलेक्टर ने बेची सब्जियां, जानिए क्या है पूरा मामला ?

भूसे की ढेरों में लगी भीषण आग

मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। जिले के देहात थाना क्षेत्र के कोलुआ पठार पर भूसे के ढेरों में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आसपास के भूसे के ढेर आग की चपेट में आ गए। मौके पर मौजदू नगरपालिका की दमकल टीम और पंचायत के टैंकरों से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी, क्योंकि इन भूसे के ढेरों के पास 6 ट्रैक्टर और पेट्रोल पंप था। गनीमत रही की इन दोनों ही इसकी चपेट में नहीं आए। भूसे में लगी आग से 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

Indore Crime: पब और बार के बाहर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार, 4 बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus