मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है. मुरैना जिले के हायर सेकंडरी के रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) के पेपर में शनिवार को ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षक ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा. प्रवेश पत्र देखने पर पर्यवेक्षक को युवक पर शक हुआ. जिस पर उसकी जांच करने पर युवक फर्जी परीक्षार्थी निकला. इससे पहले हिंदी-अंग्रेजी और फिजिक्स का एग्जाम भी अन्य फर्जी परीक्षार्थियों ने दिया था. अंबाह के एक कोचिंग संचालक ने पैसों का लालच दिया था. जिसके चलते वह फर्जी परीक्षार्थी बनकर पहुंचा था. पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी और असली परीक्षार्थी दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मार्डन कांवेंट स्कूल में हायर सेकंडरी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें शनिवार को रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) का पेपर कराया गया, लेकिन इसी बीच कक्ष क्रमांक चार में शिक्षक व्योमेष कुमार पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी कर रहे थे. जब वे सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जांच रहे थे. इसी बीच अनुक्रमांक 231136217 अभिषेक पुत्र महेंद्र सिंह का प्रवेश पत्र का फोटो परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी से मिलान नहीं हुआ.

MP पेपर लीक मामला: बोर्ड का नया तर्क, टीचर ने प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर वायरल किया, अबतक 19 शिक्षक निलंबित

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

जिस पर पर्यवेक्षक ने केंद्राध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को सूचना दी. इसके बाद छात्र की उसके स्कूल संचालक से शिनाख्त कराई, तो फर्जीवाड़े का सामने आया. क्योंकि अभिषेक की जगह प्रदीप सिंह तोमर निवासी बरवाई अंबाह परीक्षा दे रहा था. जिस पर उसे पकड़कर थाने में ले जाया गया. जहां पर्यवेक्षक की फरियाद पर आरोपी प्रदीप सिंह तोमर और अभिषेक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

MP पेपर लीक मामलाः धार में तीन टीचर को जेल, राजगढ़ में तीन शिक्षक निलंबित, सभी के खिलाफ एफआईआर

अभिषेक की जगह तीन अन्य पेपर अन्य फर्जी परीक्षार्थियों ने दिए

पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी प्रदीप सिंह तोमर ने केंद्राध्यक्ष को दिए बयान में बताया कि उसे अंबाह के हाथी गड्ढा इलाके में कोचिंग चलाने वाले भानू सर व उनके मित्र राजवीर सिंह ने पैसों का लालच दिया था. जिसके बाद वह अभिषेक की जगह परीक्षा देने तैयार हो गया. उसने बताया कि अभिषेक की जगह पर हिंदी, अंग्रेजी व भौतिक विज्ञान का पेपर अलग अलग सोल्वर ने दिया था. उसे सिर्फ रसायन शास्त्र का पेपर देने के लिए कहा गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus