मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना (Morena) के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह, मंजू, दिनेश, जाहर सिंह, राजकुमार, राकेश, रामनिवास कुशवाह निवासी लाखन सिंह का पुरा अपने खेत में फसल काटने के लिए गए हुए थे, तभी दूसरे पक्ष के विक्रम जयनारायण, भूपेंद्र, गोपाल, परमाल, संजय, मूलचंद और दर्शन सिंह कुशवाहा निवासी जगराम का पूरा इकट्ठे होकर आ गए और लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी में ‘बवंडर’: रस्म के दौरान पतंग की तरह उड़ गए टेंट और मंडप, देखिए VIDEO

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली

मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र में ही पुरानी रंजिश को लेकर शराब दुकान के सामने एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना अंबाह थाना क्षेत्र के बरेह गांव की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सिकरोड़ी गांव में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए 400 लीटर नकली दूध, 7 टीन कोकोनट ऑयल 38 टीन रिफाइंड और जानलेवा कैमिकल जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजौरिया ने डेयरी संचालक जितेंद्र गुर्जर के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सिहोंनिया थाने में केस दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है।

झोंपड़ी में लगी आग

वहीं सिहोनिया थाना क्षेत्र के भोलाराम पुरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक झोंपड़ी में आग लग गई। इस घटना में चार भैंसों की जलकर मौत हो गई। साथ ही वहां रखा भूसा भी जलकर राख हो गया। करीब 14 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

डंपर में लगी आग

बानमोर थाना इलाके में नेशनल हाईवे 44 पर एक डंपर में आग लग गई। जिसके बाद क्लीनर और ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह में डंपर में आग लगी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus