मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) में एक यात्री बस (Passenger Bus) हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) से टकरा गई। जिससे पूरी बस में करंट फैल गया। इस घटना में कंडक्टर सहित तीन लोग झुलस गए। गनीमत रही कि कुछ ही देर में लाइट चली गई, जिससे बस में सवार यात्रियों की जान बच गई। हादसा सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, शीतला बस सर्विस (Sheetla Bus Service) की बस आज चिन्नोनी थाना क्षेत्र के खिडोरा गांव से जौरा (Khidora to Jaora) होकर मुरैना जा रही थी। तभी अहरोली गांव के पास बस हाईटेंशन लाइन से टकराई। जैसे ही बस हाईटेंशन लाइन से टकराई बस में करंट फैल गया। जिससे खिडोरा गांव निवासी 27 वर्षीय बस कंडक्टर संतोष पुत्र शोभाराम कडेरे, बस में बैठे 45 वर्षीय यात्री रामराज पुत्र प्रेमसिंह सिकरवार निवासी खिडोरा और 13 वर्षीय प्रशांत पुत्र संतकुमार सिकरवार झुलस गए।

खुले आसमान के नीचे दुष्कर्म के आरोपियों का मेडिकल चेकअप: मप्र में स्वास्थ्य विभाग की सामने आई बड़ी लापरवाही, जानिए क्या बोले सिविल सर्जन ?

हाईटेंशन लाइट से टकराने के बाद बस में पूरी तरह से करंट फैल गया। कुछ ही देर बाद लाइट चली गई, जिससे बस में सवार यात्रियों की जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय तेज आंधी आने के कारण बिजली की लाइन काफी नीचे आ गई। बिजली के तार नीचे झूल रहे थे।

MP में वायरल बीमारी का प्रकोप: मॉडल बन रहा जिला अस्पताल का PICU वार्ड, मां की ममता-पिता के प्यार जैसे डॉक्टर और नर्स कर रहे इलाज

बस ड्राइवर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और बस को लापरवाही से चलाते हुए आगे ले गया, जिससे बस बिजली की लाइन से टकरा गई। गनीमत रही कि अचानक लाईट चली गई। जिससे बस में सवार सभी यात्री बाहर निकल गए। फिलहाल झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Bhedaghat Waterfall: महिला ने लगाई मौत की छलांग, धुआंधार व्यू प्वाइंट में 100 फीट ऊंचाई से कूदी, और फिर…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus