मनोज उपाध्याय, मुरैना/ कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को दबंगों ने हथियार की नोक पर दलितों के साथ मारपीट की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर शिवपुरी जिले में एक परिवार का टोल चुकाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर टोल कर्मियों ने परिवार के साथ मारपीट की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

मारपीट का वीडियो वायरल

मुरैना जिले में दलितों के साथ मारपीट का मामला बीगचीनी थाना क्षेत्र के नंदगंगौली गांव का है, जहां दबंगों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। दबंगों ने हथियार की नोक पर कुछ दलितों के साथ मारपीट की है। जब दलित पक्ष ने मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उन्हें थाने में बिठा दिया गया। फिलहाल मारपीट क्यों की गई है इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

MBBS फर्जी डिग्री मामले में नया खुलासाः मालेगांव के सरकारी हॉस्पिटल में सेवाएं देने वाली प्रतिक्षा दायमा और साथी मोहम्मद शफीक मोस्ट वांटेड निकला

टोल चुकाने को लेकर हुआ विवाद

शिवपुरी जिले में अमृतसर की यात्रा कर वापस अपने शहर अमरावती लौट रहे एक परिवार के साथ पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर टोल चुकाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में टोल कर्मियों ने एकजुट होकर परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी गई। जिससे परिवार के युवक-युवती घायल हो गए। मारपीट की शिकायत कोलारस थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 6 टोल कर्मियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

ग्वालियर में हिट एंड रन का मामलाः 8 साल के मासूम की मौत, पति पत्नी घायल, वारदात कैमरे में कैद, इंदौर से मुरैना जा बस खाई में गिरी, एक दर्जन यात्री घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus