मनोज उपाध्याय, मुरैना। जब इंसान मजबूर होता है तो हर कोई फायदा उठाना चाहता है। मुरैना (Morena )में झाड़ू-पोछा करने वाली एक गरीब दिव्यांग महिला को अपनी ही तनख्वाह मांगना भारी पड़ गया। आरोप है कि मालिक ने उसे 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। साथ ही सोने की चेन चोरी का भी आरोप लगाया है।

मप्र में फिर शर्मसार हुई मां की ममता: पुल के नीचे मिला नवजात बच्चे का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, गांधी कॉलोनी में रहने वाले एक रसूखदार व्यक्ति के यहां झाड़ू-पोछा और बर्तन मांचने का काम करने वाली दिव्यांग महिला ने आरोप लगाया है कि तनख्वाह मांगने पर मालिक ने उसे 2 घंटे तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उसके साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार भी किया गया। बात यहीं तक नहीं रुकी। रसूखदार मालिक ने उल्टा उसके खिलाफ थाने में सोने की चेन चुराने का आवेदन देकर उसे 3 घंटे तक थाने में बिठाया और उसके खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी दी।

बर्फ की सिल्ली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे: कलेक्टर को सौंपकर ABVP कार्यकर्ता बोले- इससे विधायक का दिमाग रहेगा ठंडा, जानिए क्या है मामला

महिला ने बताया कि वह जब काम करने के बदले तनख्वाह मांगी तो मालिन के उसे एक कमरे में बंद कर दिया। साथ ही चेन चोरी का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि उसे थाने में भी तीन घंटे तक बैठाया गया। जिससे उसके बच्चे भूख से तड़पते रहे। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

कूनो: मौत से पहले चीता उदय का VIDEO वायरल, बाड़े में चलते समय लड़खड़ाते हुए नजर आया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus