मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। मुरैना जिले के फाटक बाहर अंबाह रोड पर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप में दो लोग रात करीब 11 बजे पहुंचे। पहले उन्होंने पेट्रोल मांगा, कर्मचारियों ने पंप बंद होने की बात कही तो उन्होंने 20 हजार रुपये टेरर टैक्स मांगा, नहीं देने पर पंप में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच आरोपियों को थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर की रात पौने ग्यारह बजे पंप पर संजय गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता निवासी दत्तपुरा मुरैना ऑफिस में सो रहा था। तभी वहां पर अभिषेक यादव आया और उसे गालियां देने लगा। बोला कि मुझे अभी पेट्रोल चाहिए, इतना कहते ही अभिषेक ऑफिस के कांच के गेट पर हाथ में पहने हुए कड़े से मारने लगा, जिससे ऑफिस का कांच गेट टूटकर जमीन पर बिखर गया। फिर अभिषेक वहां से चला गया। थोडी देर बाद वह अपने साथी पीयूष यादव को लेकर आया और दोनों ऑफिस में घुस गए।

ATM से छेड़छाड़: फर्जी तरीके से निकाले 4 लाख से अधिक रुपए, घटना CCTV में कैद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दोनों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी संजय गुप्ता से कहा कि अगर तुझे पेट्रोल पंप चलाना है, तो 20 हजार रुपये दे और उससे धक्का मुक्की करने लगे। मौके पर उपस्थित गिर्राज जाटव और सुल्तान जाटव ने बीच बचाव किया। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए। उन्होने अभिषेक और पीयूष से मारपीट कर दी फिर 100 डायल पर फोन करके पुलिस को बुलाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंप कर्मचारी संजय गुप्ता के साथ दोनों को थाने लेकर गई। संजय ने फोन कर पेट्रोल पंप मालिक आकाश चांदिल को घटना बताई। पंप मालिक आकाश चांदिल ने बताया कि आरोपियों को रात में ही पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं की। सुबह होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के चलते स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

Singrauli News: वहसी पिता ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, कलयुगी बेटे ने ईंट मार-मारकर की मां की हत्या

पुलिस ने संजय गुप्ता की रिपोर्ट पर आरोपी अभिषेक यादव निवासी जींगनी और पीयूष यादव निवासी शिकारपुर के खिलाफ अवैध चंदा मांगने, तोड़फोड़ करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus