दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के डॉक्टर अनंत दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नरसिंहपुर जिले से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा आज से शुरू कर दी है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जल जमीन और पर्यावरण को बचाने का संदेश देना है। वहीं बीजेपी विधायक ने साइकिल चलाकर लोगों को उत्साहवर्धन किया।

यह साइकिल यात्रा मंगलवार को नरसिंहपुर राम मंदिर से शुरू हुई है, जो 25 दिसंबर को दिल्ली पहुंचकर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की समाधि स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी।

पवित्र नगरी अमरकंटक को बदनाम करने की साजिश! हाथी की मूर्ति के नीचे फंसे भक्त का अधूरा और पुराना VIDEO किया वायरल, पुजारी ने की कार्रवाई की मांग

इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। साइकिल यात्रा में स्थानीय भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल ने शामिल होकर साइकिल चलाकर यात्रा से जुड़े लोगों का उत्साह वर्धन किया।

बड़ी लापरवाही: जनपद ऑफिस के बाथरूम में मिली भारी मात्रा में आयरन की एक्सपायरी टेबलेट, CEO ने कहा- मुझे नहीं जानकारी

साइकिल यात्रा के प्रमुख डॉ अनंत दुबे ने कहा कि अगर जल, जमीन और पर्यावरण को प्रदूषित होने से नहीं बचाया गया, तो आने वाले समय में जीवन संभव नहीं है। इसी जागरूकता को लेकर यह यात्रा प्रारंभ की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus