अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुढार जनपद पंचायत कार्यालय परिषर के बाथरूम में भारी मात्रा में आयरन की एक्सपायरी गोलियां मिली हैं। सरकार की ओर से ये टेबलेट गर्भवती महिला और बच्चियों को फ्री में बांटने के लिए आई थी। लेकिन जरूरतमंदों तक यह दवा नहीं पहुंचीं और रखी-रखी एक्सपायर हो गईं।

हिंदुत्व पर सियासतः कमलनाथ की चुनौती पर सांसद प्रज्ञा ने दी चेतावनी, बोलीं- 9 साल के ब्राम्ह्ण बच्चे से डिबेट करा ले, राम सेतु को काल्पनिक बताने पर पहली बार कांग्रेस ने दिया स्पष्टीकरण

दरअसल, गर्भवती महिलाओं और बच्चियों के शरीर में आयरन की कमी न हो इसके लिए सरकार की तरफ से आयरन की टेबलेट फ्री में बांटी जाती है, लेकिन बुढार ब्लाक में अधिकरियों की लापरवाही के चलते दवाई जरूरतमंदों तक पहुंचने के पहले ही एक्सपायरी हो गई और जनपद पंचायत बुढार के बाथरूम में भारी तादात में पड़ी मिली है। मामला उजागर होने के बाद अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं। बता दें कि टैबलेट में मेन्युफैचरिंग तारीख 2014 लिखी हुई है और एक्सापायरी डेट 2016 तक थी। लेकिन इसका वितरण नहीं किया गया और अब इसे ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है।

शिवराज कैबिनेट के फैसले: सामाजिक कल्याण विभाग का बदला नाम, बेरोजगार युवाओं को विदेश में मिलेगा स्व रोजगार, आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए 198 करोड़ की मंजूरी

वहीं जनपद पंचायत की सीईओ मुद्रिका सिंह पटेल इस मामले से स्वयं को अनजान बताते हुए कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि किसने-कब उनके परिषर में ये दवाइयां रखी है, ये उनके कार्यकाल की नहीं है।

MP में पिटते पति: पत्नी से पीड़ित पतियों की बढ़ी संख्या, बॉयफ्रेंड से भी पिटवा रहीं पत्नियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus