दीपक कौरव, नरसिंहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देशद्रोही बताने वाले कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने एफआईआर दर्ज होने के बाद वीडियो जारी कर माफी मांगी है. कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने भागवत कथा के दौरान महात्मा गांधी के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी.

बदमाशों ने बजरंग दल जिला अध्यक्ष पर हॉकी से किया हमला, फायरिंग में एक बच्ची घायल, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देशद्रोही कहने वाले कथावाचक तरुण मुरारी बापू अब बैकफुट पर आ गए हैं. कांग्रेस की शिकायत पर हुई एफआईआर के बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है. तरुण मुरारी बापू ने माफी मांगते हुए कहा कि  साधु का काम किसी की आत्मा को ठेस पहुंचाना नहीं है, इसलिए मेरे वक्तव्य से जिसे ठेस लगी हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं जो राजनीतिक दल हैं जिन्हें ठेस लगी है मैं उनसे भी माफी मांगता हूं.

बता दें कि कुछ दिन पहले श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी न तो महात्मा हैं और नहीं ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं. देश के टुकड़े कर दे वो राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? तरुण मुरारी बापू के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब तरुण मुरारी बापू की अकड़ ढीली पड़ गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus