दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत भोपाल जबलपुर हाईवे (Bhopal jabalpur highway) पर रायसेन की ओर से आ रहा एक ट्रक (Truck) सामने गाड़ी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में देसी शराब (Wine) भरी हुई थी। ट्रक पलटते ही सड़क पर शराब (Alcohal) की बोतलें बिखर गई और शराब की बोतलों में भीषण आग लग गई। आग बहुत देर तक जलती रही। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। करेली नगर पालिका की फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः बीना को जिला बनाएगी कांग्रेस: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया ऐलान, कहा- सत्ता में आते ही कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लिए जाएंगे वापस

जानकारी के अनुसार घटना अलसुबह की है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि शराब से भरा ट्रक पर रायसेन से कटनी जा रहा था। सामने से कोई वाहन आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। शराब की बोतलें बिखर गई और आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया है। एनएच पर बिखरी शराब को इकट्ठा किया जा रहा है और आवागमन चालू किया गया है। शराब से संबंधित सभी दस्तावेज ट्रक चालक के पास थे। जानकारी जय धुर्वे एसआई थाना तेंदूखेड़ा ने दी।

इसे भी पढ़ेंः Odisha Train Accident: MP समेत देशभर में होने वाले बीजेपी के सभी कार्यक्रम निरस्त, सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, कमलनाथ ने जताया दुख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus