दीपक कौरव,नरसिंहपुर। शादियां तो आपने बहुत सी देखी होंगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे है, जो आपने न कभी देखी होगी और न ही इसके बारे में सुना होगा । जी हां पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ एक तोता और एक मैना परिणय सूत्र के बंधन में बंध गए है। यह अनोखी शादी नरसिंहपुर के पिपरिया रांकई गांव में संपन्न हुई है।

MP: त्योहार में मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद आज दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने मनाई होली, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होली के रंग में डूबे दिखे अधिकारी-कर्मचारी

गांव में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार में पले बढ़े तोता जिसका नाम मिंटू है और गांव के परिहार परिवार में पली-बढ़ी मैना जिसका नाम पिंकी है। पिंकी को परिहार परिवार की दादी मुन्नी बाई ने बड़े ही लाड प्यार से पाला और बड़ा किया। इसके बाद जब पिंकी यानी मैना बोल नहीं पाती थी तो दादी मुन्नी बाई ने गांव के ही विश्वकर्मा परिवार में पल रहे तोता मिंटू जो बोलने में माहिर है उनसे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर दी।

MP सड़क हादसे में दो मौत और 20 घायलः बाराती बस और मालवाहक वाहन में जोरदार टक्कर, 12 घायल जिला अस्पताल रेफर, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

इस शादी में बकायदा लग्न का कार्यक्रम हुआ। पंडित ने पिंटू और पिंकी के नाम से बकायदा मिलान भी मिलाया। दोनो के 26 गुण भी मिले, इसके बाद बारात निकाली गई और बड़े धूमधाम के साथ शादी हुई। इस शादी समारोह में लगभग 2 हजार लोगों ने भोजन का आनंद भी उठाया। अब इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में बेहद सुर्खियां तो बटोर ही रही हैं, साथ में लोगों को पक्षियों (पर्यावरण) से प्रेम करने की शिक्षा भी दे रही हैं। 

tota-maina shadi

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus